अंबिकापुर। सरगुजा जिला के लुण्ड्रा थाना अंतर्गत वेल्डिंग मशीन तोड़ने की बात से नाराज होकर आरोपी पुत्र ने अपने पिता को मौत की नींद सुला दिया। पुलिस टीम ने पूर्व में घटना में प्रयुक्त डण्डा, लोहे का पाइप, लोहे के टांगी का टुटा हुआ बेट जप्त किया था।
जानकारी के मुताबिक लुण्ड्रा थाना पुलिस को बीते 7 फरवरी को सूचना मिली थी कि ग्राम जामडीह में हरिहर चौहान की हत्या उसके बड़े पुत्र अशोक चौहान ने कर दिया है। पुलिस टीम सूचना तस्दीक के लिए घटनास्थल पहुंची और मृतक के छोटे पुत्र अशुतोष चौहान व स्वजन से पूछताछ किया तो सामने आया कि हरिहर अपने बड़े लड़के अशोक चौहान के साथ रहता था। सात फरवरी की सुबह अशोक चौहान अपने छोटे भाई अशुतोष को फोन करके बताया कि पिता हरिहर उसके वेल्डिंग मशीन को तोड़फोड़ दिए थे, जिससे गुस्से में आकर वह पिता हरिहर चौहान से मारपीट कर उनकी हत्या कर दिया है। सूचना बाद स्वजन मौके पर पहुंचे तो मृतक हरिहर चौहान जमीन पर मृत पड़ा था, उसके सिर, चेहरा, कान में चोट लगा था, जिससे खून निकल रहा था। मौके पर खून लगा डण्डा व लोहे का पाइप, टांगी का टूटा हुआ बेट पड़ा था। सूचना पर पुलिस ने शव पंचनामा करने के बाद मामले में धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस आरोपी अशोक चौहान के तलाश में लगी थी, जो घटना के पश्चात से ही अपने ठिकाने से लगातार फरार चल रहा था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि पिता का हत्यारोपी पुत्र गांव में आया है। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके आरोपी अशोक चौहान 29 वर्ष को उसके ठिकाने से हिरासत में ले लिया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने पिता की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दिया है। कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, आरक्षक वीरेंद्र खलखो, बालकेश्वर राम, सतीश कुमार, बहाल राम, निरंजन बड़ा, शिवप्रसाद खलखो सक्रिय रहे।
