पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद विवेचना में जुटी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
अंबिकापुर। सीतापुर थाना पुलिस ने पुत्र के हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिता ने आवेश में आकर मृतक का लुंगी से गला दबाकर हत्या कर दिया था। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लुंगी एवं मारपीट की घटना में प्रयुक्त डाई रॉड को जप्त कर लिया है।
सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सूर बखरीपारा निवासी शिवशंकर पैकरा ने 24 अप्रैल को थाना सीतापुर में मर्ग इंटीमेशन कायम कराया था कि उसका भाई शिवनारायण पैकरा 23 अप्रैल को शादी में ग्राम करियासूर गया था। रात्रि डेढ़ से दो बजे के बीच कुत्ता के भौंकने की आवाज सुनकर परिवार के लोग समझे कि शिवनारायण पैकरा आया होगा। शिवनारायण को घर आकर सोते हुए कोई नहीं देखा। अगले दिन 24 अप्रैल की सुबह शिवनारायण का दोस्त उसे उठाने आया और हिला-डुलाकर देखा तो शिवनारायण नहीं उठा, उसकी मौत हो गई थी। रिपोर्ट पर थाना सीतापुर पुलिस टीम ने मर्ग कायम कर जांच में लिया था। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु गला घोटने से होने का उल्लेख चिकित्सक ने किया था। मृतक के स्वजन का कथन लेकर पुलिस संदेही, मृतक के पिता राजेन्द्र पैकरा से पूछताछ की तो वह बताया घटना दिनांक 23 अप्रैल को शिवनारायण शादी कार्यक्रम से देर रात घर वापस आया और अपनी मां, बहन से लड़ाई-झगड़ा कर रहा था, जिस पर वह बीच-बचाव किया था। झगड़ा के डर से शिवनारायण की मां और बहन घर से भाग गए थे, तब वह छड़ मोड़ने वाले डाई रॉड से उसके साथ मारपीट करने लगा। इससे आवेशित होकर वह अपने लड़के शिवनारायण के गर्दन को लुंगी से दबा दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद वह अपने लड़के के शव को घसीटकर उसके कमरे में ले गया और खाट में सुला दिया था। आरोपी के विरुद्ध थाना सीतापुर में धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी राजेंद्र पैकरा 60 वर्ष को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, आरक्षक मनोहर पैकरा, धनकेश्वर यादव, कृष्णा खेस सक्रिय रहे।
