अंबिकापुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अभिनव पहल पर सुशासन तिहार 2025 आम नागरिकों के लिए समस्याओं का समाधान लेकर आया है। जनपद पंचायत लुण्ड्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत डडगांव में सुशासन तिहार के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को गुरूवार को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम का आयोजन जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रीति भगत के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में किया गया।
ग्राम पंचायत डडगांव से कुल 36 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, जिनमें से 14 आवेदन पात्र पाए गए एवं 22 आवेदन अपात्र की श्रेणी में रखे गए। पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें तत्काल शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष कृष्णा पावले, उपाध्यक्ष कंचन जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष सतीश जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि जयंत मिंज, जनपद सदस्य लाल जयंत नाथ सिंह, राजेश सोनी, अभिषेक पावेल, उप सरपंच सेमरडीह, सरपंच सुरेश नागेश, ग्राम सचिव नरेन्द्र कुमार ब्लॉक समन्वयक तथा संतोष कुमार गुप्ता संकुल समन्वयक सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। सुशासन तिहार का उद्देश्य शासन की योजनाओं को जनसामान्य तक पहुंचाना और आम नागरिकों की समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। यह आयोजन ग्रामीण विकास और सुशासन की दिशा में बढ़ता कदम है।
