उदयपुर में स्वास्थ्य विभाग का लेखापाल और संगठक 10 हजार, सूरजपुर में पटवारी 20 हजार रुपये लेते गिरफ्तार
अंबिकापुर। एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर की टीम ने सरगुजा और सूरजपुर जिले में रिश्वतखोरी के आरोप पर स्वास्थ्य विभाग के लेखापाल व संगठक तथा सूरजपुर जिले में एक पटवारी को गिरफ्तार किया है। सरगुजा जिले के स्वास्थ्य विभाग के दोनों कर्मचारी यात्रा भत्ता देयक भुगतान के बदले 10 हजार की रिश्वत ले रहे थे, वहीं सूरजपुर जिले में पटवारी चौहद्दी बनाने के बदले 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर की टीम ने सरगुजा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में औचक दबिश दी। यहां लेखापाल नंदराम पैकरा तथा संगठक कौशलेंद्र पांडेय को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा। दोनों के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आशु खलखो ने एंटी करप्शन ब्यूरो में यात्रा भत्ता देयक भुगतान करने के बदले में रिश्वत की मांग करने संबंधी शिकायत की थी। गुरुवार को जैसे ही वह इन्हें रिश्वत की रकम दिया, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वतखोरी में बराबरी के सहभागी लेखापाल और संगठक को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे मामले में सूरजपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की एक टीम ने गुरुवार को डुमरिया हल्का के पटवारी भानु प्रताप सोनी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एक भू-स्वामी ने पटवारी से चौहद्दी बनाने का आग्रह किया था। इसके बदले पटवारी ने रिश्वत मांगी थी। भू-स्वामी ने रिश्वत नहीं देने की मंशा बनाकर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम से इसकी शिकायत किया था। शिकायत जांच में आरोप प्रमाणित पाए जाने पर गुरुवार को पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने की योजना एसीबी ने बनाई थी। टीम ने भू-स्वामी को रिश्वत की रकम देकर पटवारी कार्यालय भेजा। पटवारी ने जैसे ही अपने हाथ से रिश्वत की रकम ली, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे रिश्वती रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम अग्रिम जांच कर रही है।
