अंबिकापुर। शराब नहीं देने पर दो अज्ञात युवकों ने महिला के गले में चाकू से हमला कर दिया। घटना बलरामपुर जिला के राजपुर थाना अंतर्गत बरियो चौकी पुलिस क्षेत्र के ग्राम आरा की है। सूरजदेव पिता रमेशर 62 वर्ष ने पुलिस को बताया है कि 28 अप्रैल को रात करीब 8 बजे खाना खाकर वह घर के बाहर ही सो गया था। उसकी पत्नी गुड़िया 47 वर्ष घर के अंदर अकेले सो रही थी। रात लगभग 11.30 बजे उसकी पत्नी जोर-जोर से चाकू मार दिए, बचाओ-बचाओ शोर मचाने लगी। शोर सुनकर उसकी नींद खुल गई और वह अपनी पत्नी के पास आया तो उसके गला में गहरा जख्म था, जिससे खून बह रहा था। पूछने पर वह बताई कि दो अज्ञात लड़के आए और पानी मांगे। पानी देने के बाद वे महुआ शराब मांगने लगे। शराब नहीं है कहने पर अपने पास रखे चाकू से उसके ऊपर हमला कर दिए। पीएचसी आरा से महिला को रिफर करने पर जिला अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है। गले में गहरा जख्म होने से वह फिलहाल बात करने में असमर्थ है। रिपोर्ट पर पुलिस अपराध दर्ज करके अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

Spread the love