अंबिकापुर। गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोधनपुर चैक में अज्ञात कार की ठोकर से घायल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले आशीष कुमार गुप्ता की शहर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मृतक आशीष कुमार गुप्ता पिता विजेन्द्र गुप्ता 35 वर्ष, मूलत: वार्ड नंबर 6 संजयनगर, रघुनाथनगर सतना के रहने वाले थे, जो वर्तमान में गोधनपुर में स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे। 15 अप्रैल की रात करीब 11.30 बजे वे अपनी स्कूटी वाहन से कॉलोनी में स्थित रूम जा रहे थे, इसी दौरान गोधनपुर चैक के पास अज्ञात कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर तेज रफ्तार में ठोकर मार दिया। अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 16-17 अप्रैल की दरम्यानी रात उसकी मृत्यु हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग जांच के बाद अज्ञात कार के चालक के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
 

Spread the love