एक सप्ताह में व्यवस्था नहीं सुधरने पर शहर के सभी विद्युत कार्यालयों का होगा घेराव
अंबिकापुर। सरगुजा संभाग व मुख्यालय अंबिकापुर में लचर विद्युत व्यवस्था के विरोध में बुधवार को युवा कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्ष व पार्षद शुभम जायसवाल के नेतृत्व में मायापुर स्थित विद्युत कार्यालय का घेराव किया गया। पिछले एक माह से सामान्य आंधी और बारिश में पूरे शहर में विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो जा रही है। शहर के अलग-अलग फीडरों में घंटों बिजली गुल हो रही है। मंगलवार को आई आंधी में तकिया स्थित वॉटर फिल्टर प्लांट के नजदीक विद्युत खंभा के गिर जाने से शहर में पेयजल की सप्लाई नहीं हो पाई है। लंबे समय से विद्युत विभाग शहर में विद्युत लाइन का मेंटेनेंस नहीं किया है। यह जानकारी मिली है कि विभिन्न सब-स्टेशन को विशुनपुर के मुख्य सब-स्टेशन से जोड़ने वाली लाइन काफी जर्जर अवस्था में है। सामान्य हवा चलने से मुख्य सप्लाई लाइन में फाल्ट आता है और घंटों लाइन गोल रहती है।
विद्युत विभाग के द्वारा रख-रखाव में की जा रही लापरवाही के कारण शहर के अधिकांश इलाके के लोग लगातार अंधेरे में समय बिता रहे हैं। भीषण गर्मी में बिजली की आंख-मिचौली से शहर के नागरिकों को हो रही असुविधा को लेकर कांग्रेस के यूथ विंग ने बुधवार को बिजली विभाग का घेराव करके प्रदर्शन किया। बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि एक सप्ताह के भीतर पूरे शहर की विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करें। इसके बाद भी यदि विद्युत व्यवस्था नहीं सुधरी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने भी शहर की ध्वस्त हुई विद्युत व्यववस्था को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि युवा कांग्रेस के द्वारा प्रदर्शन के बाद दी गई समय-सीमा में विद्युत व्यवस्था को सुधारा नहीं जाएगा तो शहर के सभी विद्युत ऑफिस का घेराव जिला कांग्रेस और उसके अनुशांगिक संगठन करेंगे। घेराव और प्रदर्शन के दौरान चंद्र प्रकाश सिंह, अमित तिवारी राजा, आतिश शुक्ला, कृष्ण मुरारी, मुकेश, अमित वर्मा, अंशु गुप्ता, अनिकेत, आफताब, रवि, साहिल, कोमल, संस्कार, राहुल सोनी, यश, आकाश, निक्कू, प्रतीक, सुमित, अनुज, चाहत, विशाल, रुस्तम, बिट्टू, निक्कू, ऋतिक, गबरू, ओम, रुद्रा, अंकुर, निखिल, अतुल, प्रियांशु उपस्थित रहे।
