दीवार मेें मिले खून के छींटे, आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को एक महिला की धारदार हथियार से दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई। घटना के दौरान महिला घर में अकेली थी, इसी दौरान अज्ञात ने उसके सिर व गले में वार कर दिया। महिला का शव जमीन में बिस्तर में पड़ा मिला। सूचना पर लखनपुर पुलिस व स्निफर डॉग के साथ गांव में पहुंचकर जांच शुरु की। समाचार लिखे जाने तक आरोपी का पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रजपुरीकला के रजवारपारा की आशा राजवाड़े पति स्व. श्याम सुंदर राजवाड़े 40 वर्ष, बुधवार की दोपहर घर में अकेली थी। इसी बीच पड़ोस के लोगों ने कमरे में जमीन पर लहूलुहान हालत में उसे पड़े देखा। देखते ही देखते गांव के लोग मृतिका के घर के आसपास जमा हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। महिला के गले व सिर पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। दीवार तक खून के छींटे पड़े हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि सोते समय किसी ने महिला की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लखनपुर अस्पताल भिजवाया है। इधर महिला की हत्या की सूचना पर स्निफर डॉग के साथ पहुंची टीम पड़ताल शुरू की तो वह गांव में ही बंद पड़े एक गेट के पास जाकर रुक गया। पुलिस दीवार फांदकर भीतर अंदर गई, लेकिन वहां ऐसा कोई क्लू नहीं मिला, जिससे हत्या की कड़ी जुड़ रही हो। महिला की हत्या किसने की, इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की मौके पर पहुंचे और हत्या का अपराध दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।

Spread the love