अंबिकापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने अपने कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित सभी थाना, चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक लेकर क्षेत्रवार कानून व्यवस्था की जानकारी ली और थाना, चौकी प्रभारियों से लंबित अपराध, शिकायत, मर्ग की जानकारी लेकर मामलो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। थाना क्षेेत्र में संदिग्धों एवं अपराधिक किस्म के व्यक्तियों पर पैनी नजर रखकर अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण करने के निर्देश दिए गए। सुशासन तिहार 2025 को लेकर जन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना, चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की हिदायत दी गई। नशीले पदार्थ गांजा, प्रतिबंधित इंजेक्शन, अवैध शराब तस्करों पर पुलिस टीम को सख्ती से कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। थाना व चौकी क्षेत्र में आपराधिक प्रकरणों में शामिल गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश सहित आपराधिक गतिविधियों में शामिल संदेहियों का डाटा संकलन कर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए। नए बदमाशों का नाम सूची में जोड़ने के निर्देश दिए गए। सभी थाना, चौकी प्रभारियों को ऑनलाइन रोजनामचा अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया। संपत्ति संबंधी अपराधों में पुलिस टीम को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। अपराध नियंत्रण हेतु विधि सम्मत कार्रवाई कर अपराध के ग्राफ में कमी लाने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर राजेंद्र मंडावी, थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु आईपीएस मयंक मिश्रा सहित जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारी शामिल रहे।
