बलरामपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के बलंगी-वाड्रफनगर मार्ग में पेंडारी मोड़ के पास सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात बाइक सवार 3 युवकों को अचेत अवस्था में पड़े राहगीरों ने देखा और इसकी सूचना वाड्रफनगर चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। मृतकों की पहचान ग्राम परसडीहा निवासी के रूप में हुई है। सूचना पर मृतकों के स्वजन भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि देर रात ऑर्केस्ट्रा देखकर तीनों बाइक से लौट रहे थे। हादसे से स्वजन व गांव में शोक की लहर फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम परसडीहा निवासी अमन भारती 27 वर्ष, बिजेंद्र कुमार 25 वर्ष व अमरेश मरकाम 23 वर्ष अंबिकापुर में रहकर दुकानों में काम करते थे। तीनों दोस्त ग्राम पेंडारी में मृतक बिजेंद्र कुमार के परिचित के यहां हो रहे छठी कार्यक्रम में चल रहे कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, यहां ऑर्केस्ट्रा का आयोजन भी किया गया था। सोमवार की रात ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखने के बाद तीनों ग्राम महेवा की ओर लौट रहे थे। इस दौरान बाइक अमन चला रहा था, बिजेंद्र व अमरेश पीछे बैठे थे। ग्राम पेंडारी के पास बाइक तेज रफ्तार बाइक से चालक का नियंत्रण हट गया और सड़क से नीचे उतरी बाइक संभवत: किसी वाहन से टक्कर के बाद या फिर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीनों युवकों को सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आई थी, और वे बेहोश हो गए थे। मंगलवार की सुबह मौके से गुजर रहे लोगों ने तीन युवकों को इधर-उधर गिरे देखा तो वे अवाक रह गए। तीनों युवकों की सांस नहीं चल रही थी। दुर्घटना के बाद रात भर तीनों के घटनास्थल पर ही पड़े रहने और तत्काल उपचार की सुविधा नहीं मिल पाने के कारण इनके मौत की संभावना बनी हुई है। समय रहते अस्पताल लाने पर इनकी जान बच सकती थी। रात में किसी की घायल पड़े बाइक सवारों पर नजर नहीं पड़ी और तीनों दोस्तों की मौत हो गई। हादसे में तीन युवकों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। सूचना पर पहुंची वाड्रफनगर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया। पुलिस ने शव स्वजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले में मर्ग कायम करके अग्रिम जांच, कार्रवाई कर रही है।
