अंबिकापुर। शहर के गुदरी बाजार से चोरी हुए मोबाइल फोन के यूपीआई आईडी का उपयोग करके अलग-अलग किश्त में 99 हजार 878 रुपये छलपूर्वक आहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। रिपोर्ट पर पुलिस केस दर्ज करके जांच, कार्रवाई में जुट गई है।
केदारपुर जोड़ा पीपल निवासी प्रितपाल सिंह ने पुलिस को बताया है कि 13 अप्रैल को सुबह करीब 8.30 बजे गुदरी बाजार से अज्ञात व्यक्ति ने उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया था। मोबाइल फोन में आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक खाता पासबुक का फोटो था, वहीं मोबाइल नंबर क्रमांक 2 से स्टेट बैंक आफ इंडिया कलेक्ट्रेट बांच का खाता लिंक था, जिससे वह फोन पे चलाता था। इसकी रिपोर्ट साइबर क्राइम ब्रांच में भी वह किया है। बताया गया है कि मोबाईल के यूपीआई आईडी का उपयोग करके उसके खाता से पहले तो 10 रुपये और 368 निकाला गया। बाद में दो बार 5-5 हजार रुपये, पुन: 11 हजार, 25 हजार, 50 हजार और 35 सौ रुपये निकाल लिया गया। इस प्रकार 8 बार में 99 हजार 878 रुपये आहरण किया गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 318(4) का मामला दर्ज कर लिया है।

Spread the love