बलरामपुर। बलरामपुर जिला के शंकरगढ़ थाना पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी को मस्कट (ओमान) से भारत लौटते ही कोच्ची एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी प्रशांत शशिधरन नायर को आवश्यक कार्रवाई के बाद बलरामपुर लाया गया और न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्रेमनाथ गिरी निवासी ग्राम बचवार, थाना शंकरगढ़ ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका पुत्र मनीष कुमार गिरी पूर्व में दुबई में कार्यरत था। कंपनी बंद होने के बाद वह वापस भारत लौट आया था। इसी दौरान उत्तर प्रदेश के देवरिया जि़ले के रामाशिष मद्धेशिया ने मनीष को फोन करके दुबई में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और 1 लाख 20 हजार रुपये की मांग की। उसे तत्काल 50 हजार रुपये जमा कराने कहा गया था। मनीष को आरोपी प्रशांत शशिधरन नायर से संपर्क करने कहा गया, जिसने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का खाता नंबर देकर रकम उसी में ट्रांसफर करने के लिए कहा था। मनीष ने एक बार 50 हजार और दूसरी बार में 34 हजार रुपये, कुल 84 हजार रुपये फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया। रुपये देने के बाद न तो वीजा मिला और न ही यात्रा का टिकट। कई बार फोन करने पर भी पैसा वापस नहीं किया गया। ठगी के मामले में थाना शंकरगढ़ में अपराध क्रमांक 153/2022, धारा 420, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले में पहले ही रामाशिष मद्धेशिया को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा है। फरार आरोपी प्रशांत शशिधरन नायर के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था। आरोपी के मस्कट से लौटने पर कोच्ची एयरपोर्ट पर उसे हिरासत में लेकर शंकरगढ़ पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Spread the love