शहर के नागरिक फेफड़ों में धूल झोंक रहे, 3 दिन के अंदर शहर की सड़कों का करें सुधार
अबिकापुर। शहर में मौजूद जर्जर राष्ट्रीय राजमार्ग को 3 दिनों के अंदर सुधारने का अल्टीमेटम जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर 3 दिनों के अंदर शहर में मौजूद राष्ट्रीय राजमार्ग के सड़कों को नहीं सुधारा गया, तो जनहित में कांग्रेस वृहद आंदोलन करेगी। राकेश गुप्ता ने कहा है कि अंबिकापुर शहर के अंदर की सभी प्रमुख सड़कें देवीगंज रोड, सदर रोड, स्कूल रोड, रामानुजगंज रोड, बिलासपुर रोड, रायगढ़ रोड, ब्रम्ह रोड की सड़कें या तो राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की सड़कें हैं या लोक निर्माण विभाग की हैं। ये सभी एक लंबे अरसे से जर्जर हो चुकी हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की लापरवाही से जर्जर हुई इन सड़कों के लिए बेवजह नगर निगम अंबिकापुर को जवाबदेह ठहराया जाता है, जबकि ये सड़कें नगर निगम के अधिकार क्षेत्र से बाहर की हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने आमजन की परेशानियों और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों के द्वारा इन मार्गों की अनदेखी को ध्यान में रखकर भरी बरसात में राष्ट्रीय राजमार्ग के बाहरी हिस्सों का जन सहयोग से मरम्मत कराया था। नगर निगम के महापौर के नेतृत्व में निगम के कांग्रेस पार्षदों के दल ने एनएच कार्यालय का घेराव भी किया। नगर निगम के निर्माण समिति प्रभारी शफी अहमद लंबे अर्से से जर्जर सड़कों के कारण नागरिकों को हो रही असुविधा को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों से सभी स्तर पर चर्चा कर चुके हैं। एनएच के सुधार की मांग को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव एवं उनके स्वयं के नेतृत्व में चक्काजाम भी किया जा चुका है, लेकिन संबंधित विभाग ने जन समस्या पर मौन साध लिया है। शहर के अंदर सदर रोड और महामाया चौक पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं कि आए दिन शहर के नागरिक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा है कि भाजपा ने डबल इंजन की सरकार के नाम पर नागरिकों की आंखों में धूल झोंककर वोट हासिल कर लिया और सरकार बना ली, लेकिन सरकार बनाने के बाद विकास तो दूर की कौड़ी साबित हो गई है। सरकार और जिले से निर्वाचित भाजपाई जनप्रतिनिधि निष्क्रियता से शहर के नागरिकों के फेफड़ों में धूल झोंक रहे हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा है कि आगामी 3 दिनों के अंदर सड़कों को अगर नहीं सुधारा गया तो सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के विरुद्ध कांग्रेस जनहित में आंदोलन प्रारंभ कर देगी।

Spread the love

You missed

कोई काम नहीं किया-अंबिकापुर। श्रमिक दिवस के अवसर पर गुरुवार 1 मई को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में श्रमिकों का सम्मान कर उन्हें उपहार दिया गया। इस दौरान देश की श्रम शक्ति के उत्थान में कांग्रेस के योगदान और जाति जनगणना की कांग्रेस की मांग पूरी होने से श्रमिक वर्ग के उत्थान पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में शामिल श्रमिकों से बात कर उनकी समस्याओं को भी जाना गया। श्रमिकों की ओर से सर्वाधिक प्रमुख मांग असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कार्यस्थल पर सुरक्षा के साथ ही पेंशन और बीमा की रही।आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि देश के श्रमिकों के हित में कांग्रेस ने देश में अनेक योजनाएं लागू की, जिससे संगठित और असंगठित सभी क्षेत्र के श्रमिकों को लाभ हुआ। विगत 11 वर्ष के कार्यकाल में मोदी सरकार श्रमिकों के हित में कोई कार्य नहीं कर पाई है। कांग्रेस के द्वारा लाई गई मनरेगा योजना को लगातार कमजोर किया जा रहा है। पूंजीपतियों के हित में मजदूरी में वाजिब इजाफा नहीं हो रहा है। सरकार की पूंजीवादी नीति के कारण श्रमिकों के साथ ही देश के नौकरी पेशा मध्यम वर्ग की कमर टूट रही है, जबकि पूंजीपतियों की आमदनी में दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने संसद में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का आभार जताते हुए कहा कि उनके मुहिम और दबाव में मोदी सरकार जातीय जनगणना कराने जा रही है। इसके आंकड़े आने पर सर्वाधिक फायदा श्रमिक वर्ग को होगा। पूर्व केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि विगत 11 वर्ष के मोदीजी के कार्यकाल में श्रमिकों और कृषकों के हित की बात स्थगित हो गई है। आय की असमानता बढ़ी है। जातीय जनगणना की मांग पूरी होने पर उन्होंने राहुल गांधी का आभार जताया है। श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शफी अहमद ने सभा में मौजूद श्रमिकों को जानकारी दी कि कांग्रेस के कार्यकाल में किस प्रकार श्रमिकों के हित की योजनाएं बनाई गई और उन्हें लागू किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद श्रमिकों को उन नियमों की जानकारी दी, जिससे श्रमिक कार्यस्थल की सुरक्षा के साथ ही भावी जीवन को भी सुरक्षित कर सकते हैं। कार्यक्रम को अन्य कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इस मौके पर 20 सूत्रीय कार्यक्रम के पूर्व उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल,  हेमंत सिन्हा, मो. इस्लाम, अरविंद सिंह गप्पू, दुर्गेश गुप्ता, अनिल सिंह, शफीक खान, रामविनय सिंह, मेराज गुड्डू, जे. कुजूर, लालचंद यादव, अनूप मेहता, अशफाक अली, जीवन यादव, आतिश शुक्ला, शिवप्रसाद अग्रहरि, दीपक मिश्रा, संजय सिंह, दिलीप धर, शकीला सिद्दीकी, अनिता सिन्हा, चंचला सांडिल्य, रूपा ताम्रकार, अंजू सिंह, ममता सिंह, विजय बेक, अनुराग नामदेव, आदर्श बंसल, दिवाकर दुबे, इश्तेयाक खान मौजूद थे।