गुरू घासीदास बाल उद्यान केदारपुर परिसर को नशेड़ियों ने नशे का अड्डा बना लिया है। निगरानी गुण्डा बदमाश की चेकिंग के लिए रवाना हुई पुलिस चौकी हॉलीक्रॉस, थाना कोतवाली की टीम ने उद्यान के अंदर पानी टंकी की सीढ़ी में बैठकर गांजा पी रहे दो युवकों को पकड़ा। इनके विरूद्ध नारकोटिक ड्रग्स एण्ड साइक्रोट्रोपिक सब्सटानसिस एक्ट, 1985 की धारा 27 का मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक 16 दिसम्बर को अपरान्ह लगभग 3 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गुरू घासीदास बाल उद्यान केदारपुर परिसर के अंदर दो व्यक्ति गांजा का सेवन कर रहे हैं। मौके पर पुलिस पहुंची तो यहां संदीप मानिकपुरी पिता स्व. हीरालाल मानिकपुरी 38 वर्ष, निवासी सती मंदिर के पास सत्तीपारा व विक्रम गढ़ेवाल पिता रूपसाय गढ़ेवाल 40 वर्ष, निवासी पुराना पंचायत भवन के पास खैरबार गांजा पीते मिले। पुलिस ने इनके पास से चिलम भरा गांजा, कपड़े का टुकड़ा, गांजा लगभग 10 ग्राम, बीड़ी और माचिस जप्त किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस चौकी प्रभारी हॉलीक्रॉस सहायक उप निरीक्षक नोहर साय मिंज, प्रधान-आरक्षक महेश कुमार, आरक्षक आशीष कुमार, अभय तिवारी, सपन मण्डल, दीपक दास शामिल रहे।
