बिश्रामपुर। वीएम कालेज ऑफ नर्सिंग ने बेटियों को पढ़ाने और बाल विवाह को रोकने के लिए एक संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व भटगांव विधायक रजनी रविशंकर त्रिपाठी थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीएम कालेज के संचालक विजयराज अग्रवाल ने की। मुख्य अतिथि रामसेवक पैकरा ने कहा कि वीएम कालेज ऑफ नर्सिंग परिवार द्वारा आज जिस अभियान की शुरुआत की जा रही है, वाकई में यह सभी के लिए प्रेरणादायक है। हर परिवार की बेटियां पढ़ी लिखी अवश्य होनी चाहिए। इस योजना का उ‌द्देश्य पक्षपात लिंग चुनाव की प्रक्रिया का उन्मूलन एवं बालिकाओं के अस्तित्व, सुरक्षा और शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिये किया गया था। यह योजना बालिकाओं को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाती है।साथ ही बाल विवाह से जुड़े मामलों पर अंकुश लगाने के लिए भी वीएम कालेज के शिक्षकों और विद्यार्थियों की टीम बहुत अच्छा कार्य करेंगी, इसकी में अपेक्षा करता हूं। विशिष्ट अतिथि रजनी त्रिपाटी ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक सामाजिक आंदोलन और समान मुल्यों को बढ़ावा देने के लिए वीएम नर्सिंग कालेज द्वारा जो जागरुकता अभियान प्रारंभ किया जा रहा है, वह प्रेरणादायक है। मेरे द्वारा भी इस अभियान के क्रियान्वयन में सहयोग की आवश्यकता होगी तो मैं जरूर पूरा करूंगी। बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह पर रोक लगाने, पीड़ितों को राहत देने और इस तरह के विवाह को बढ़ावा देने वालों के लिए सजा जैसे प्रावधान उपलब्ध कराता है, किन्तु उसके बाद भी जागरुकता के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों में यह कुप्रथा आज भी चली आ रही है, इस पर रोक लगाने के लिए वीएम कालेज निश्चित ही सकारात्मक कार्य करेगा। संचालक विजयराज अग्रवाल ने कहा कि बेटी पढ़ाओ और बाल विवाह हटाओ आज समाज की एक मूलभूत आवश्यकता है। उन्होने कहा कि बाल विवाह प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक 2021 भी प्रभावी होना प्रस्तावित है। हम सभी ऐसे विद्यालयों में जाएंगे, जहां कि बालिकाएं पढ़ रही हैं और उनसे एक संकल्प लेगें कि वे परिवार व समाज के दवाब में न आएं और अपनी शिक्षा पूरी करें। 21 वर्ष की अवस्था पूर्ण होने के पश्चात ही विवाह हेतु अपनी सहमति दें। अगर बालिकाओं के साथ जबरदस्ती विवाह का दवाब डाला जाता है तो वे पंचायत प्रतिनिधियों एवं थाने में सम्पर्क कर सकती हैं। कार्यक्रम में वीएम कालेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गान उपरांत आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। आभार व्यक्त प्राचार्य आदित्य सिंह द्वारा किया गया। मंच संचालन छात्रा रिंकी राजवाड़े एवं अंजु सोनी ने किया।

Spread the love