CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v80), quality = 90

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 24 नवंबर रविवार को पूर्वान्ह 10 बजे से रायपुर के पुलिस परेड ग्राउण्ड में 76 वें एनसीसी दिवस का आयोजन होगा। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल विकांत एम धुमने विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार ने बताया कि एनसीसी दिवस कार्यक्रम में एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ ही हार्स राईडिंग का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम को ब्रिगेडियर वाय एस चौहान, एस.एम, एनसीसी ग्रुप समादेशक सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालय/विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के अलावा, सैन्य अधिकारी, एनसीसी अधिकारी, पीआई स्टाफ, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में आम लोग शामिल होंगे।

प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि एनसीसी दिवस कार्यक्रम में पंजीकृत एलुमनी भी भाग ले सकते है, जिन्होंने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है, वह क्यू आर कोड एवं एनसीसी एलुमनी वेबसाइट nccauto.gov.in के माध्यम से रजिस्स्ट्रेशन करा सकते हैं।

Spread the love