कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा
अंबिकापुर। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2022 में काम करने के दौरान युवती का परिचय विशाल द्विवेदी से हुआ था। इसके बाद वह मोबाइल के जरिए युवती से बातचीत करता था। 16 अप्रैल 2024 को आरोपी स्वयं के जन्मदिन की बात कहते हुए उसे अपने किराए के कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया। आरोपी घटना तिथि के बादे 06 जून 2024 तक लगातार उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। युवती ने जब शादी करने के लिए कहा तो वह गाली-गलौज करते हुए शादी करने से इन्कार कर दिया। मामले की रिपोर्ट युवती 03 सितम्बर 2024 को थाना कोतवाली में दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने धारा 376 (2) एन, 294 भा.द.वि. एवं एसटी/एससी एक्ट की धारा 3(1)डब्लू -77 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। इसी क्रम में पुलिस टीम ने आरोपी विशाल द्विवेदी 21 वर्ष निवासी नाथपुर पाण्डेय थाना परशुरामपुर अयोध्या उत्तर प्रदेश, हाल मुकाम भाटागाँव चौक रायपुर को कब्जे में ली। आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर युवती के साथ जबरन दुष्कर्म करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित पटेल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक रम्भा साहू, सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह एवं साइबर टीम शामिल रही।

Spread the love