लखनपुर। बैटरी चोरी के मामले में थाना लखनपुर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया ट्रैक्टर का बैटरी बरामद किया है।
राजेंद्र गुप्ता निवासी वार्ड नं. 08 थाना लखनपुर में 24 अक्टूबर को घर के सामने खड़े स्वयं के ट्रैक्टर की बैटरी चोरी होने का रिपोर्ट दर्ज कराया था। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस टीम घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद संदेही ऑटो चालक अरुण केशरी 30 वर्ष निवासी सदर रोड अंबिकापुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि घटना दिनांक को वह ऑटो में सवारी लेकर लखनपुर छोड़ने गया था। वापस आते समय रास्ते में सेन्ट्रल बैंक लखनपुर के पास खड़े महिंद्रा ट्रैक्टर का बैटरी चोरी करके ले गया था। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने बैटरी बरामद कर लिया है, जिसकी कीमत सात हजार रुपये है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ऑटो एवं बैटरी खोलने में प्रयुक्त पाना, पेचकस जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, प्रधान आरक्षक बलभद्र ठाकुर, रवि सिंह, आरक्षक जानकी राजवाड़े, दशरथ राजवाड़े, राकेश यादव, बन्दे केरकेट्टा शामिल रहे।
कबाड़ी से चोरी का बैटरी बरामद, ग्राहक तलाशते पकड़ा गया

मणिपुर थाना के आगे पुलिया के पास चोरी की बैटरी बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति बैटरी बेचने के लिए ग्राहक के तलाश में लगा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो अंशु पिता इन्दर साय सोनवानी 20 वर्ष, निवासी साड़बार एक बोरी में कुछ सामान लेकर मौजूद मिला। बोरा की तलाशी में 03 नग बैटरी मिला, जिसे चोरी का होना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि वह कबाड़ का धंधा करता है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी के विरूद्ध धारा 35(3) बीएनएसएस व 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी मणिपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, सहायक उपनिरीक्षक अनिल पाण्डेय, आरक्षक कुश सोनी, इम्तियाज शामिल रहे।
एक ही रात में चार ट्रैक्टरों से बैटरी निकालकर ले गए चोर
लुण्ड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत घर के सामने खड़ी ट्रैक्टरों से बैटरी चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। चोर दो सोल्ड ट्रैक्टर सहित चार वाहनों का बैटरी निकालकर ले गए। ग्राम करांकी निवासी राकेश सिंह ने पुलिस को बताया कि 22 अक्टूबर की रात को गांव में ही आर्केस्ट्रा कार्यक्रम था। आर्केस्ट्रा देखने सभी गए थे। घर के बाहर ही उनका आयशर ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 15 सीएस 4449 खड़ा था। रात 11.30 बजे वे वापस घर लौटे और सोने के लिए चले गए थे। सुबह 06.30 बजे उनकी नजर ट्रेक्टर पर पड़ी, जिसका बैटरी गायब था। बैटरी तलाश करने के दौरान पता चला कि ग्राम दोरना निवासी आलेश्वर प्रधान पिता स्व. टीमन प्रधान के महेन्द्रा ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 14 एमएन 5611 का तथा ग्राम अमगांव निवासी ठनेश्वर यादव पिता रामाधार यादव व कमलेश यादव पिता हरदयाल यादव के सोल्ड ट्रेक्टर का भी बैटरी उसी रात अज्ञात चोर निकालकर ले गए हैं। पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध केस दर्ज कर जांच में लिया है।