अंबिकापुर। पिता की हत्या के मामले में सीतापुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने काम करने से मना करने पर फावड़ा से वार करके हत्या की घटना को अंजाम दिया था।
सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम उडुमकेला निवासी विजय कुमार ने 24 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि गांव के राजेश कुमार ने घर में आकर उसके जीजा रामगहन माझी की हत्या मृतक के लड़के दीपक माझी द्वारा करने की जानकारी दी थी। मौके पर गया तो उसके जीजा रामगहन मृत हालत में घर में पड़े थे। गर्दन में चोट का निशान था और खून निकल रहा था। इसकी सूचना सीतापुर थाने में दी गई थी, जिस पर पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया था। पुलिस ने जांच के दौरान गवाहों और मृतक के स्वजन का बयान लिया तो हत्या उसके पुत्र दीपक माझी द्वारा करने की बात सामने आई थी। पुलिस ने मामले में धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। दीपक माझी 19 वर्ष, निवासी बघमारी घुटरी उडुमकेला को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की तो उसने करने के लिए जाने से मना करने पर 24 अक्टूबर को अलसुबह फावड़ा से पिता के सिर और गर्दन में वार करके हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त फावड़ा बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उपनिरीक्षक रघुनाथ राम भगत, आरक्षक धनकेश्वर, मनोहर पैकरा, अशोक कुजूर, सूरजबली, दिलबोधन भगत शामिल रहे।

Spread the love