राज्य स्तरीय उल्लास मेला सरगुजा जिले से स्वयंसेवी शिक्षक श्रुति तिवारी और प्रतिमा सिंह हुई सम्मानित
अंबिकापुर। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के समक्ष सरगुजा की सुनीता दास को वक्तव्य का मौका मिला, वहीं राज्य स्तरीय उल्लास मेला में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों साक्षरता कार्यक्रम में शामिल रही सरगुजा जिले से स्वयंसेवी शिक्षक श्रुति तिवारी और प्रतिमा सिंह सम्मानित हुई।
कलेक्टर सरगुजा विलास भोसकर के मार्गदर्शन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत नूतन कुमार कंवर के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में सरगुजा जिले से प्रभारी अधिकारी के रूप में सुनिता दास, सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय के स्वयंसेवी शिक्षक विष्णु कुमार, विवेक यादव एवं अंबिकापुर विकासखंड से नवसाक्षर चमकीला दास एवं लीलावती पैकरा सम्मिलित हुए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधि के रूप में सुनिता दास को विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति के समक्ष वक्तव्य का मौका मिला, जिसमें उन्होंने साक्षरता कार्यक्रम पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने इस सुनहरे अवसर के लिए छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। सरगुजा संभाग के स्टॉल प्रभारी व प्रस्तुतकर्ता गिरीश गुप्ता, डीपीओ साक्षरत ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय उल्लास मेला कार्यक्रम में सरगुजा जिले की टीएलएम एफएलएन सामग्री से संबंधित स्टॉल प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका अवलोकन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने किया। अतिथियों को स्टॉल से संबंधित जानकारी दी गई। राज्य स्तरीय उल्लास मेला में सरगुजा जिले की स्वयंसेवी शिक्षक श्रुति तिवारी, शासकीय कन्या उमावि व संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय की छात्रा व स्वयंसेवी शिक्षक प्रतिमा सिंह को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र, शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया, साथ ही पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में वक्तव्य का अवसर भी मिला।

Spread the love