लखनपुर। अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे-130 में लखनपुर थाना क्षेत्र के एचपी पेट्रोलियम मोड़ के पास गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार और विद्युत पोल दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। एयर बैग खुलने से कार सवार बाल-बाल बच गए।
जानकारी के मुताबिक सुजुकी डिजायर कार क्रमांक पीबी 62 सीएल 9742 में सवार मरीज लेकर अंबिकापुर की ओर से रायपुर जाने के लिए निकले थे। एचपी पेट्रोलियम मोड़ के पास जैसे ही कार पहुंची, चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और एनएच के किनारे लगे विद्युत पोल को टक्कर मारते हुए कार विपरीत दिशा में घूम गई। कार का एयर बैग खुलने से सवार बाल-बाल बच गए, वहीं कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। विद्युत पोल कांंक्रीट सहित उखड़कर जमीन पर गिर गया। खबर लिखने तक कार सवार कहां के थे, पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी है।

Spread the love

You missed