ऑल इंडिया कोटे में 03 अभ्यर्थियों का नामांकन होने के बाद15 सीटें रिक्त

अंबिकापुर। मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में एमबीबीएस के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू है। स्टेट कोटे के लिए प्रथम चरण का नामांकन गुरुवार को पूर्ण हो गया है। स्टेट कोटे के लिए 31 अगस्त से नामांकन प्रक्रिया चल रही थी। पहले चरण में 96 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया है, जबकि इस कोटे के लिए 104 सीटों पर नामांकन होना है। ऑल इंडिया कोटे से 03 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया है, जबकि इस कोटे के लिए अभी 15 सीटें रिक्त है।
मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में वर्ष 2024 एमबीबीएस के लिए 125 सीटों पर नामांकन होना है। ऑल इंडिया कोटे के लिए प्रथम चरण का नामांकन 24 से 31 अगस्त तक चला, जिसमें 03 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है, 15 सीटें अभी भी रिक्त है। वहीं स्टेट कोटे के प्रथम चरण का नामांकन 31 अगस्त से 5 सितंबर तक चला, जिसमें 96 एमबीबीएस के विद्यार्थी नामांकन करा चुके हैं, शेष 08 सीटें अभी भी रिक्त है। अब तक कुल 99 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है। सेंट्रल पुल के लिए 3 सीटों का नामांकन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो पाया है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति ने बताया कि ऑल इंडिया व स्टेट कोटे के लिए प्रथम चरण का नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो चुका है। ऑल इंडिया कोटे के लिए 15 व स्टेट कोटे के लिए 8 सीटें अभी भी रिक्त हंै। ऑल इंडिया के लिए दूसरे चरण में नामांकन प्रक्रिया 14 से 20 सितंबर तक चलेगी, जबकि स्टेट कोटे के दूसरे चरण का नामांकन प्रक्रिया 24 से 28 सितंबर तक चलेगा।

Spread the love