शहर के कई बस्तियों में घरों के अंदर घुटना भर पानी घुसने की तस्वीरें सामने आई
अंबिकापुर। शहर में बीती रात तेज बादलों की गर्जना व कौंधती आकाशीय बिजली के साथ हुई भारी बारिश से शहर की सड़कों व निचली बस्तियों में पानी भर गया। कई इलाके में घरों में पानी घुसने से दोपहिया वाहनों के जलमग्न होने और घरेलू सामानों के बहने की तस्वीरें भी सामने आई हैं। बारिश की रफ्तार कुछ ऐसी थी कि कई घरों में छतों में लबालब पानी भरने के बाद सीढ़ियों से घरों में प्रवेश कर रहा था। घरों में पानी घुसने के बाद लोगों की नींद उड़ गई। पानी निकालने लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पानी निकालने के लिए लोग पम्प का सहारा लेना पड़ा।
बता दें कि इस सीजन में पहली बार बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात अंबिकापुर में सर्वाधिक बारिश हुई है। शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में तड़के करीब 3.30 बजे से 5.30 बजे तक बादलों की तेज गड़गड़ाहट व कौंधती आकाशीय बिजली ने लोगों की नींद उड़ा दी। भारी बारिश के बीच शहर की ड्रेनेज व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त नजर आई। नगर के प्रतापपुर रोड, खैरबार रोड घुटरापारा, ठनगनपारा, भ_ी रोड, सत्तीपारा, अंबेडकर चौक, पुराना बस स्टैंड, नमनाकला सहित कई स्थानों में पानी भरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। घुटरापारा सहित कई सड़कों में जलजमाव ऐसा हो गया था कि लोग सड़क पार करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। घरों में पानी घुसने से कई घरेलू सामान भी खराब हो गए, जिस कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा।
घुटरापारा डुबान क्षेत्र की उपमा से नहीं उबरा
नगर निगम अंबिकापुर का वार्ड नं. 22 घुटरापारा डुबान क्षेत्र में आता है। यहा बरसात में अक्सर लोगों के घरों में पानी भरने जैसी समस्या वर्षों से बनी हुई है। बुधवार-गुरूवार की दम्यानी रात में अलसुबह तक हुई मूसलाधार बारिश से घरों में पानी घुसने की नौबत आ गई। घर के अंदर खड़े दोपहिया वाहन जलमग्न हो गए। कीमती सामान पानी में बहने लगे। इसकी जानकारी मिलने पर वार्ड पार्षद सतीश बारी भी मौके पर पहुंचे और इस समस्या से निजात पाने लोगों से चर्चा की।्र इस मुद्दे को वार्ड पार्षद ने निगम की सामान्य सभा की बैठक में भी संज्ञान में लाया था और वार्ड में नाला बनाने की मांग की है, जिससे बरसात का पानी नाले से होकर बाहर निकाल सके।
एनएच के गड्ढों में डाला गया मटेरियल बहा
शहर के एनएच-43 में पीजी कॉलेज के सामने भारी बारिश के बाद डाला गया मटेरियल बह गया, इससे सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। नगर के ब्रम्हरोड, पुराना बस स्टैंड में माया लॉज के सामने बड़ा हिस्सा जलमग्न रहने से यातायात में बाधा की स्थिति बन गई। मैरिन ड्राइव के पास भी कमोबेश यही स्थिति बन गई थी।

Spread the love