अंबिकापुर। पुरानी रंजिश को लेकर दोस्तों के साथ घर की ओर जा रहे युवक के गर्दन पर क अन्य युवक ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर स्थिति में लाए गए युवक की जीवनरक्षा के लिए ईएनटी विभाग के चिकित्सकों ने ऑपरेशन किया। युवक का उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम बकालो का मनहाज खान पिता मूसा खान 21 वर्ष, बुधवार की शाम को अमर और प्रिंस नामक युवकों के साथ दुकान गया था। यहां से शाम लगभग 4.30 बजे वापस घर लौटते वक्त बकालो मैदान के पास शानू नामक युवक मिला, जिससे उसकी पुरानी रंजिश थी। शानू के आवाज देने पर वह रूका। मनहाज कुछ समझ पाता, इसके पहले वह चाकू से गर्दन पर वार कर दिया, जिसमें उसकी स्थिति गंभीर हो गई। साथी युवक उसकी स्थिति खराब देखते हुए करजी से मेडिकल मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर ऑटो में लेकर पहुंचे। यहां आपातकालीन चिकित्सा परिसर में मौजूद चिकित्सक ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए इसकी जानकारी ईएनटी विभाग के चिकित्सकों को दी थी। सूचना पर पहुंचे ईएनटी विभाग के चिकित्सक ने युवक की स्थिति और गर्दन में गंभीर जख्म को देखते हुए तत्काल सर्जरी की व्यवस्था सुनिश्चित की। ऑपरेशन के बाद युवक को चिकित्सकों ने अपनी निगरानी में रखा है।

Spread the love