अंबिकापुर। धौरपुर थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 05 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 21 हजार 800 रुपये नगद, 01 अल्टो कार, 01 नग बुलेट मोटरसाइकिल और 05 मोबाइल जप्त किया है।
धौरपुर पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि प्राप्त हुई कि अमड़ी जंगल के पास सार्वजनिक स्थान पर कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर दबिश देकर हरिप्रसाद राजवाड़े 40 वर्ष, दलेश कुमार राजवाड़े 26 वर्ष दोनों निवासी घघरी थाना गांधीनगर, मिलन राजवाड़े 33 वर्ष निवासी डेडरी सूरजपुर, दशरथ श्रीवास्तव 45 वर्ष निवासी बघिमा बारियों, विकास सोनी 27 वर्ष निवासी पड़ोली धौरपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी धौरपुर उप निरीक्षक आर.एन. पटेल, सहायक उपनिरीक्षक रामधनी सिंह, प्रधान आरक्षक जगसाय मरकाम, आरक्षक सुशील मिंज, केसर सिंह शामिल रहे।

Spread the love