(girija thakur)
लोकमार्ग बाधित करने के मामले में थाना मणिपुर पुलिस टीम ने 3 आरोपी वाहन चालकों को गिरफ्तार करके 03 ट्रक जप्त किया है। लोकमार्ग में भारी वाहन चालकों के द्वारा अपनी वाहनों को सड़कों के किनारे या आसपास खड़ी कर दिया जाता हैं, जिससे आम नागरिकों को कई बार खतरे से जूझना पड़ता है।
मणीपुर थाना अंतर्गत कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पाया कि रिंग रोड में आरके पेट्रोल पम्प के पास आरोपी मनीष कुमार 23 वर्ष निवासी नाधिरा बभनी सोनभद्र उत्तर प्रदेश द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीजेड 7194 को खड़ा करके रखा गया था। दूसरे प्रकरण में आदित्य होटल के पास रिंग रोड में पुलिस ने अक्षय कुमार सिंह 28 वर्ष निवासी अमलिया थाना भरनो गुमला झारखण्ड के द्वारा ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलवी 7213 खड़ा करना पाया। एक अन्य प्रकरण में आदित्य होटल के पास जुबैर अंसारी 26 वर्ष निवासी गेरवासूती गढ़वा झारखण्ड द्वारा ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलक्यू 8665 खड़ा किया गया था। तीनों मामले में पुलिस ने पृथक-पृथक आरोपियों के विरुद्ध धारा 285 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने लोकमार्ग मे खड़ी भारी वाहनों को जप्त किया है। आरोपियों के विरुद्ध मामले में वैधानिक कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में थाना प्रभारी मणिपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, उप निरीक्षक प्रेम सागर खुटिया, आरक्षक अविनाश गुप्ता, घनश्याम राजवाड़े, प्रताप सिंह, सैनिक मिथलेश दुबे शामिल रहे।
