इस्कॉन प्रचार केंद्र द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्म आनंदोत्सव में भगवान श्री राधा कृष्ण का भव्य अभिषेक

अंबिकापुर। इस्कॉन प्रचार केंद्र अंबिकापुर के द्वारा माता राजमोहिनी भवन के सभागार में श्रीकृष्ण जन्म आनंदोत्सव का पहली बार आयोजन किया गया। इस्कॉन मंदिर रायपुर से पधारे भक्तों द्वारा भगवान श्री राधा कृष्ण का विधिवत भव्य अभिषेक किया गया। अभिषेक हेतु 51 किलो फूल, पंचामृत (दूध, दही घी आदि) विभिन्न फलों के रस, 21 कुण्डों से लाए गए विशेष जल का प्रयोग किया गया। भक्तों ने सुंदर फूल, बंगला बनवाकर भगवान के अर्चा विग्रहों को विराजित किया। रायपुर से विशेष तौर पर अंबिकापुर पधारे 2 वर्ष के बालक कद के लड्डू गोपाल को झरने के बीच, सुन्दर फूलों से सजे झूले पर विराजमान कर झूलन उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर अंबिकापुर के युवा भक्तों द्वारा मी एंड माई माइंड (मैं और मेरा मन) नामक शिक्षाप्रद नाटिका की प्रस्तुति की गई, इसके माध्यम से श्रीमद भागवत गीता के संदेश को लोगों तक पहुंचाया गया। रायपुर से पधारे इस्कॉन यूथ फोरम के अध्यक्ष तमाल कृष्ण दास ने अपने शिक्षाप्रद प्रवचन में मानव जीवन के महत्व एवं जीवन में कृष्ण भक्ति की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सेवा भारती हॉस्टल की छात्राओं द्वारा कृष्ण जन्म के आनंद को प्रस्तुत करते हुए प्रसिद्ध गीत ‘सरगुजा नाचेÓ पर सरगुजिहा लोकनृत्य किया गया।
कृष्णभक्ति से प्रेरित गीतों पर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ से प्रशिक्षित चंकी यादव द्वारा कत्थक नृत्य एवं साधना खाखा द्वारा ओडिशी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। भगवान श्री श्री राधा कृष्ण, श्री जगन्नाथ, श्री श्री गौर निताई को इस अवसर पर इस्कॉन अंबिकापुर के भक्तों द्वारा बनाए गए 201 प्रकार के विशेष भोग अर्पित किए गए। विशिष्ट अतिथि सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के सांसद चिंतामणि महाराज ने इस्कॉन प्रचार केंद्र द्वारा आयोजित वैदिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में इस्कॉन संस्था द्वारा श्रीमद भागवत गीता एवं सनातन धर्म के प्रचार हेतु किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में सभी के लिए कृष्ण प्रसादम (भंडारा) की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में सूरजपुर भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शैलेश सिंह, लेखराज अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, इस्कॉन अंबिकापुर प्रचार केंद्र के प्रभारी दयानिधि दास, शाचिपुत्र दास, संकीर्तन चैतन्य दास, शिवेश सिंह ‘बाबुÓ, राजकीर्ति जायसवाल, हेमंत गोयल सहित इस्कॉन प्रचार केंद्र के सदस्य, नगर के बड़ी संख्या में कृष्णभक्त उपस्थित रहे। मंच संचालन रायपुर से पधारी वरिष्ठ भक्त कृष्ण राधिका सखी माता के द्वारा किया गया।

Spread the love