थाना क्षेत्र के ग्राम कोसंगा चारपारा में पैसे को लेकर हुए विवाद में पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे उसे सिर में गंभीर चोट आई है। डॉक्टरों ने घायल महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया है।
जानकारी के मुताबिक कोंसगा चारपारा निवासी अनिल टोप्पो और उसकी पत्नी नानो उरांव के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ था, इसके बाद अनिल टोप्पो ने घर में रखे कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी नानो उरांव के सिर और पैर में प्राण घातक हमला कर दिया था। पड़ोसियों ने संजीवनी 108 को फोन करके इसकी सूचना दी थी और मौके पर पहुंची संजीवनी की टीम घायल महिला को लखनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराई थी। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर चोट होने के कारण महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई है।
