बलरामपुर। रायगढ़ जिला के ठिमरापुर रोड में 19 सितम्बर 2023 को एक्सिस बैंक में हुई डकैती में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी एवं डकैती की संपूर्ण रकम व ज्वेलरी बरामद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के 09 पुलिस अधिकारी, कर्मचारी को एक अतिरिक्त वेतनवृद्धि देकर पुरस्कृत किया गया।
जानकारी के मुताबिक 19/09/2023 को रायगढ़ के ठिमरापुर रोड में स्थित एक्सिस बैंक में हुई डकैती की सूचना प्राप्त होने पर पूरे जिले में नाकाबंदी कर लगातार आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग पुलिस कर रही थी। इसी दौरान मिली एक सूचना के आधार पर थाना रामानुजगंज क्षेत्र में डकैती में शामिल आरोपियों एवं एक्सिस बैंक में डकैती की पूरी रकम व ज्वेलरी बरामद कर आरोपियों को बलरामपुर जिले की पुलिस ने रायगढ़ पुलिस के सुपुर्द किया था। डकैतों की गिरफ्तारी एवं डकैती की संपूर्ण रकम व ज्व्रेलरी बरामद करने में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 09 पुलिस अधिकारी, कर्मचारी को पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर ने आदेश जारी कर एक अतिरिक्त वेतनवृद्धि देकर पुरस्कृत किया है।
इन्हें मिली अतिरिक्त वेतनवृद्धि
निरीक्षक संतलाल आयाम, उप निरीक्षक बंशनारायण शर्मा, सहायक उप निरीक्षक गिरीश सहाय, प्रधान आरक्षक 408 नारायण तिवारी, आरक्षक क्रमांक 1064 अजय यादव, आरक्षक क्रमांक 441 सुगन सोनवानी, आरक्षक क्रमांक 725 राजकुमार राजवाड़े, आरक्षक क्रमांक 1052 मनोज एक्का, आरक्षक क्रमांक 1003 निखिलेश एक्का।

Spread the love