मकान का ताला तोड़कर घुसे एक युवक ने 30 हजार रुपये नगद, लैपटाप सहित एक लाख रुपये से अधिक का इलेक्ट्रानिक सामान पार कर दिया। घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर सरस्वती कॉलेज के पीछे की है। रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और नामजद आरोपी के तलाश में लगी है।
एलविड कंपनी में टेरीजोरी मैनेजर सेल्स के रूम में काम करने वाले मनुसरण पिता धनेश्वर सिंह 24 वर्ष, निवासी मण्डलपारा सुभाषनगर ने गांधीनगर थाना पुलिस को बताया है कि वह किराए के मकान में अपने दोस्त दुर्गेश के साथ रहता है। करीब एक माह पहले वह अपने दोस्त रोहित से पुराना लैपटाप खरीदा था। 02 सितम्बर को दिन में 11 बजे रूम में ताला लगाकर वह अपने काम पर चला गया था। दोपहर लगभग एक बजे खाना खाने रूम में आया तो ताला टूटा था और कमरे के अंदर सभी सामान बिखरे हुए थे। बैग में 30 हजार रुपये, रियलमी नेकबेण्ड, लैपटाप एचपी व चार्जर, पावर बैंक, फोन चार्जर, मोबाइल फिक्सल, जे-7 मोबाइल फोन, राइडिंग ग्लबस, वर्किंग बैग नहीं था। मोहल्ले वासियों ने बताया कि आनंद नामक व्यक्ति को उन्होंने रूम के दीवाल से बाहर निकलते देखा था। यह भी सामने आया कि वह कई लोगों के यहां चोरी कर चुका है। कुछ दिन पहले वह अपनी बहन का लैपटाप चोरी करके बेचा था। वहीं आनंद के भाई का कहना था कि जनवरी 2024 में पहले भी इस रूम में चोरी हो चुका है। इसकी सूचना पुराने किराएदार ने लिखित में गांधीनगर थाना में दी थी। रिपोर्ट पर पुलिस अग्रिम जांच, कार्रवाई में जुट गई है।

Spread the love