बिश्रामपुर। खोपा चौक के पास स्थित एक दुकान में अज्ञात कारणों से सेंधमारी कर नगदी समेत धान बीज की चोरी कर लिए हैं। पुलिस द्वारा संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। करंजी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खोपा निवासी खिरेंद्र राजवाड़े पिता दिलभरन का खोपा चौक के पास धान बीज व कीटनाशक दवा बिक्री की दुकान है। यहां पर दुकान संचालक खिरेंद्र राजवाड़े सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे दुकान बंद करके परिवार के साथ गांव में ही एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने चला गया था। तभी रात में ही अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के पिछले हिस्से से सेंधमारी करके दुकान के अंदर प्रवेश कर गल्ला में रखे करीब चालीस हजार रुपए नगदी समेत तीन बोरी धान बीज चोरी कर लिए हैं। चोरी गए सामान की कीमत करीब सत्तर हजार रुपए आंकी जा रही है। सूचना पर पुलिस ने जुर्म दर्ज करके संदेहियों की धर पकड़ शुरू कर दी है।