कुंवरपुर स्थित नहर मार्ग में जघन्य हत्याकांड के परिदृश्य को देखकर सहमे लोग
घुमाने के बहाने पल्सर मोटरसाइकिल में बैठाकर ले गया था आरोपी
अंबिकापुर/लखनपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदबुद्धि युवक का गला रेतने और पेट फाड़कर निर्मम हत्या करने के सनसनीखेज मामले में पुलिस आरोपी को चंद घंटे में गिरफ्तार कर ली है। दिल दहला देने वाली इस घटना का आरोपी कुंवरपुर बांध घुमाने के बहाने पल्सर बाइक में बैठाकर मंदबुद्धि युवक को नहर किनारे ले गया था और गला रेतने के बाद पेट फाड़ बेरहमी से हत्या कर दिया था। मंदबुद्धि युवक की दिनदहाड़े से सनसनी फैल गई थी। इधर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की विवेचना कार्रवाई शुरू कर दी थी, जिससे आरोपी को कहीं भागने का भी अवसर नहीं मिल पाया।
लखनपुर थाना प्रभारी अश्वनी सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक नीरज साहू पिता स्व. विजय साहू 25 वर्ष, बाजार पारा लखनपुर का रहने वाला है। शनिवार की सुबह वह मोहल्ले के ही एक मंदबुद्धि युवक मुकेश यादव पिता स्व. शंकर यादव 30 वर्ष को कुंवरपुर बांध घुमाने के बहाने पल्सर बाइक में बैठाकर नहर के किनारे ले गया। आरोपी चाकू और डंडा रखा था। यहां आने के बाद आरोपी नीरज साहू ने पहले तो मंदबुद्धि युवक मुकेश यादव का धारदार चाकू से गला रेता, बाद में पेट फाड़ दिया, जिससे अंतड़ी तक बाहर आ गई। इसके बाद आरोपी युवक वापस अपने घर चला गया था और मोहल्ले में बेखौफ होकर घूम रहा था। इधर घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को मिली और थाना प्रभारी अश्वनी सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिए और पंचनामा, पोस्टमार्टम करा शव को स्वजनों के सुपुर्द किया। पुलिस विवेचना में जुटी तो सामने आया कि मृतक शनिवार की सुबह मोहल्ले के ही नीरज साहू के साथ दिखा था, इसके बाद उसका पता नहीं चला। संदेह की सुई आरोपी की ओर गई और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी युवक ने मंदबुद्धि युवक की निर्मम हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्ध धारा 302 का केस पुलिस ने दर्ज कर लिया है।
इसलिए हत्याकांड को दिया अंजाम
बताया जा रहा है कि आरोपी नशा करने का आदी है। उसकी लत को देखते हुए नशामुक्ति केन्द्र में भी स्वजन ने भेजा था। मोहल्ले के ही मंदबुद्धि युवक मुकेश यादव कभी-कभार उसे इस बात का एहसास बातों ही बातों में कराता था, जिससे आरोपी नीरज साहू चिढ़ता था। आरोपी अपने दिलोदिमाग में उसे सबक सिखाने की ठानकर रखा था। इसी के फलस्वरूप वह जघन्य हत्याकांड को अंजाम दे बैठा। हत्या की परिस्थिति को देखने, सुनने के बाद सभी का दिल दहल गया। बहरहाल पुलिस आरोपी युवक से बारीकी से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई में लगी है।