0 3 दिवसीय कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति कर रही व्यापक इंतजाम
सूरजपुर। नगर सीमा से लगे ग्राम तिलसिवां स्थित माँ दुर्गा मंदिर का 26वां वार्षिकोत्सव प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विविध धार्मिक आयोजनों के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। मन्दिर में होने वाले तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन के लिए व्यपक तैयारियां आयोजक समिति के द्वारा की जा रहीं है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 13 जुलाई से आयोजित माँ दुर्गा मंदिर के 26 वें वार्षिकोत्सव के दौरान तीन दिनों तक मन्दिर परिसर में विविध धार्मिक आयोजन होंगे। जिसमे 13 जुलाई को सुबह 9 बजे कलश यात्रा का आयोजन किया है। कलश यात्रा के साथ धार्मिक अनुष्ठान प्रारम्भ होगा। वहीं शाम 7 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें बाहर से आये हुए एवं भजन गायको के द्वारा आकर्षक झांकियो के बीच भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी।
14 जुलाई सुबह 8 बजे से श्री रामचरित मानस अखंड रामायण का पाठ प्रारम्भ होगा, जिसका समान 15 जुलाई हो हवन पूजन के साथ होगा। ततपश्चात
दोपहर में भव्य भंडारा का आयोजन मन्दिर समिति के द्वारा किया जाएगा। आयोजन को लेकर मन्दिर परिसर में साफ सफाई व रंग रोगन के साथ व्यापक तैयारियां मन्दिर समिति के द्वारा की जा रही है। आयोजको ने धर्मप्रेमियों से उक्त
समस्त धार्मिक आयोजन में शामिल होकर माँ दुर्गा का आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया है।